WhatsApp अपडेट: काश! ऊपर वाला भी देता जिंदगी में ऐसा फीचर

वॉट्सऐप पर अगर गलत मैसेज लिखा जाए तो Delete for everyone करना पड़ता था.

अब नए फीचर के आने से चैट में गलत मैसेज जाएगा ही नहीं.

आप किसी भी मैसेज को भेजने के 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं.

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको मैसेज पर कुछ देर प्रेस करना होगा.

इसके बाद आपको Edit बटन पर टैप करना होगा.

अब आपको जो भी ऐड या डिलीट करना है, उसे ठीक कर लें.

जब एडिट हो जाए तो चेकमार्क पर टैप कर दें.

एडिट हुए मैसेज के नीचे Edited लिखा हुआ दिखेगा.

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें