भूकंप आने से पहले मोरक्को के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, ये रही तस्वीर!  

मोरक्को में विनाशकारी भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर अजीब वीडियो सामने आए हैं.

twitter/@Eyaaaad

इन वीडियो में आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी दिखाई दे रही है.

twitter/@Eyaaaad

दावा किया जा रहा है कि ये रोशनी भूकंप आने से पहले की है.

इसे एटलस पर्वत की तलहटी में अगाडिर के ऊपर देखा गया है.

twitter/@Eyaaaad

सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

twitter/@Eyaaaad

लोगों का मानना है कि भूकंपीय तनाव के समय यह एक दुर्लभ घटना हो सकती है.

लेकिन, वैज्ञानिक मानते हैं कि भूकंप हमारे वायुमंडल में कई तरह के प्रकाश जैसी घटनाएं पैदा कर सकते हैं.

विज्ञान की मानें तो भूकंप की भी अपनी बिजली होती है, जो जमीन से बादल तक यात्रा करती है.

हालांकि, अभी तक इस रोशनी का सच सामने नहीं आया है कि आखिर ये क्या है?

twitter/@Eyaaaad

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें