इस बैंक में आई तेजी जाने आगे की रणनीति

इस बैंक में आई तेजी जाने आगे की रणनीति

Yes बैंक का शेयर पिछले कुछ कारोबारी दिनों में करीब 10 प्रतिशत चढ़ चुका है और इस तेजी के पीछे फंडामेंटल कारण नहीं लगते है

बैंक संकट से बाहर निकलने के बावजूद कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है

RoA में सुधार का सफर एक लंबी प्रक्रिया होगी और इस संदर्भ में मौजूदा मूल्यांकन महंगा लग रहा है

Yes बैंक का वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में प्रोविजन से पहले शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़ा 

इसका श्रेय फीस में अच्छी बढ़ोतरी और शानदार ट्रेडिंग गेन को जाता है

 जिसके चलते नेट इंटरेस्ट इनकम में मामूली ग्रोथ और लागत में ठीक ठाक बढ़ोतरी के बावजूद मुनाफा बढ़ा

Yes बैंक ने पिछली कारोबारी तिमाही में एंडवांसेज में सालाना आधार पर 7 फीसदी ग्रोथ की जानकारी दी थी और तिमाही आधार पर इसमें मामूली गिरावट आई थी

रिटेल और SME जैसे अधिक रिटर्न वाले सेगमेंट पर फोकस बढ़ाने के बावजूद, नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगभग 2.5 प्रतिशत पर बना हुआ है

किसी भी बैंकिंग इकाई की सफलता की कुंजी उसकी लायबिलिटी की मजबूती में होती है

Yes बैंक का जून तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ सालाना और तिमाही आधार पर 0.3 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत रहा

 बैंक की अधिक रिटेल डिपोजिट जुटाने की तमाम कोशिशों के बावजूद रिटेल टर्म डिपॉजिट और CAS की हिस्सेदारी 59 प्रतिशत है

बैंक ने जून तिमाही में 0.4 प्रतिशत का RoA दर्ज किया है और मध्यम अवधि में 1 प्रतिशत RoA हासिल करने का लक्ष्य रखा है

इन सब वजहों को देखते हुए लगता है कि मूल्यांकन महंगा है