2 अलग-अलग क्लास के होते हैं उत्तराधिकारी?

ज्ञान की बात:

किसी शख्स के निधन के बाद उसकी संपत्ति उत्तराधिकारी को मिलती है.

कोई शख्स किसी को भी अपनी संपत्ति का उत्तराधिकारी बना सकता है.

ऐसा नहीं किए जाने की सूरत में परिवार के लोग उत्तराधिकारी होते हैं.

उत्तराधिकारी को भी दो तरह से वर्गीकृत किया गया है.

इन्हें क्लास 1 और क्लास 2 होती है. दोनों में अलग-अलग रिश्ते होते हैं.

क्लास 1 में शख्स की पत्नी/पति, उसकी मां व उसके बच्चे शामिल होते हैं.

क्लास 2 शख्स के पिता, भाई, बेटी के बच्चे आदि रखे जाते हैं.

इनका वर्गीकरण उत्तराधिकर अधिनियम में किया गया है.

बगैर वसीयत वाले मामलों में हिंदू उत्तराधिकर नियम लागू होता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें