दिल्ली के इस मार्केट में मिलेंगे कई राज्यों के कपड़े

दिल्ली के कनॉट प्लेस में गरवी गुर्जरी शॉप पर पुरुषों के लिए गुजराती धोती, झब्बा और पगड़ी मिलती है.

वहीं महिलाओं के लिए चोरनो और केडियू मिलेगी. 

बिहार एंपोरियम में पारंपरिक बिहारी पोशाक मिलती है.

यहां पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी मिलती हैं. 

कश्मीरी एंपोरियम शॉप में कश्मीरी परंपरा के वस्त्रों से लेकर मूर्तियां मिलती हैं. 

यह सब कश्मीरियों के द्वारा हाथों से बनाई जाती हैं. 

मराठी शॉप में महाराष्ट्र की हाथों से बनें कपड़े और कलाकृतियां मिलती हैं. 

कपड़ों में बात करें तो नऊवारी और पैठणी यहां मिल जाएंगी. 

यहां बंगाली महिलाओं के पारंपरिक साड़ी और सलवार कमीज मिलते हैं.