इस पौधे के पत्ते के सामने चीनी भी फेल!

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में डॉ ऋषि पाल ने एक हर्बल पार्क तैयार किया है.

यहां गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए औषधीय पौधे लगाए हैं. 

इन औषधीय पौधों में मीठी तुलसी और हर्बल जड़ी बूटिया शामिल है.

इस रामबाण औषधि से शुगर की बीमारी से छुटकारा मिलेगा.

भारत में स्‍टीविया को मीठी तुलसी के नाम से जाना जाता है. 

स्‍टीविया की पत्तियों में चीनी से 30 गुना अधिक मीठास होती है. 

ये मोटापा , एलर्जी , कैंसर के लक्षणों को रोकने, हृदय और रक्‍तचाप को स्‍वस्‍थ रखने में कारगर सिद्ध है. 

इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट जैसे फलेवोनोइड्स , ट्राइटरपेन्‍स , टैनिन आदि अच्‍छी मात्रा मौजूद होती है. 

इसके पौधे में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, पोटेशियम, सोडियम, विटामिन ए और विटामिन सी भी होता है. 

स्‍टीविया पाउडर की 1 चुटकी लगभग 1 चम्‍मच शक्कर के बराबर होती है.