दिल्‍ली इन 10 रेस्‍टोरेंट के खाने के नेता-अभिनेता भी दीवाने!

पुरानी दिल्ली के करीम रेस्टोरेंट के मुगलई खाने का लुत्‍फ एक्‍टर मनोज वाजपेयी भी उठा चुके हैं. 

बंगाली स्वीट हाउस पर इंदिरा गांधी, अमिताभ बच्चन समेत तमाम सेलिब्रिटी आ चुके हैं. 

ग्रीनपार्क के एवरग्रीन स्वीट हाउस के छोले-भटूरे के शाहरुख खान दीवाने रहे हैं. 

राहुल गांधी और बादशाह समेत तमाम सेलिब्रिटी का ठिकाना रहा है अल जवाहर रेस्टोरेंट.

दरियागंज के मोती महल रेस्‍टोरेंट का जवाहरलाल नेहरू, जुल्फिकार अली भुट्टो भी खाना खा चुके हैं. 

निरुलाज में शाहरुख-गौरी खान के अलावा अनिल कपूर, अनुपम खेर आ चुके हैं. 

चाणक्यपुरी स्थित होटल अशोक के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में राहुल गांधी अक्सर डोसा खाना खाने आते हैं.

बंगाली मार्केट के नाथूज स्वीट्स के खाने का सोनम कपूर और बोमन ईरानी स्‍वाद ले चुके हैं. 

लक्ष्मण फास्ट फूड ढाबे पर रॉकस्टार फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर कीमा पराठे खाने आते थे.

करोल बाग की ओबेरॉय बिरयानी के दीवाने धर्मेंद्र, गुरदास मान और दलेर मेहंदी भी रहे हैं.