यूपी में यहां बनेगा देश का पहला राष्ट्र मंदिर 

उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में गंगा किनारे चासी गांव है. 

जहां महर्षि दयानंद सरस्वती तपोस्थली पर राष्ट्र मंदिर बनेगा.

यह राष्ट्र मंदिर देश के क्रांतिकारी और बलिदानियों को समर्पित होगा. 

जिसमें उन्हे चित्र और उनके कृतित्व का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा.

राष्ट्र मंदिर लोगों के लिए प्रेरणा पुंज साबित होगा. 

चासी गांव में ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की भी एक श्रृंखला है.  

जो इसकी महत्ता और पौराणिकता को दर्शाती है.

आर्य सभा ने देश का पहला राष्ट्र मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया है. 

राष्ट्र मंदिर का नामकरण राष्ट्र मंदिर से दयानंद स्मारक रखा जाएगा.