जयपुर का फेमस बाज़ार.. 

शहरों की पहचान अक्सर वहा के प्रसिद्ध बाजारों से होती है.

जयपुर का चार दिवारी बाज़ार पूरी दुनिया में फेमस है.

यहां एक ही इलाके में बसे हुए मार्केट में हजारों दुकाने हैं. 

यहां प्रमुख रूप से जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, हवामहल बाजार शामिल है.

इन सभी बाजारों को अलग अलग प्रकार से बांटा गया हैं. 

यहां कपड़े, बर्तन, किताबे, ज्वैलरी, सजावटी सामान, घरेलू उपयोगी सामान मिलते हैं.

छोटे शहरों के व्यापारी यहां थोक भाव में सामान खरीदने आते हैं.

जिनमें प्रमुख रूप से सजावटी और ज्वैलरी का सामन होता है.

जैसे हार, पेण्डल, झुमके, अंगूठियां, कंगन,पन्ने, माणक, मोती और डायमंड.