काली मिर्च असली है या नकली, ऐसे पहचानें

सेहत और स्वाद के लिए काली मिर्च का सेवन खूब किया जाता है. 

अनजाने में कई बार लोग नकली काली मिर्च खरीद लाते हैं.

असली-नकली काली मिर्च को कुछ तरीकों से पहचान सकते हैं.

टेबल पर रखकर काली मिर्च को अंगूठे से दबा कर देखें. 

नकली काली मिर्च फौरन टूट जाएगी, असली आसानी से नहीं टूटेगी. 

 एक गिलास पानी में थोड़ी सी काली मिर्च डालकर चेक करें. 

असली काली मिर्च नीचे बैठ जाएगी और नकली तैरने लगती है. 

काली मिर्च को चख कर असली-नकली में फर्क कर सकते हैं.   

असली काली मिर्च तीखी होती है, नकली फीकी या कड़वी होती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें