OMG! एक हजार तरह की नमकीन... 

इन दिनों यहां सिल्क कॉटन इंडिया फैब एग्जीबिशन का आयोजन चल रहा है.

जिसमें देश भर के कलाप्रेमियों के हाथों से बनाएं सुंदर सामानों की प्रदर्शनी लगी हुई है. 

इसमें कपड़ों से लेकर खाने-पीने और हैंडीक्राफ्ट के सामान मौजूद हैं.

सबसे प्रमुख है इंदौर की एक नहीं दो नहीं 1000 प्रकार की स्पेशल नमकीन.

जिसके चटपटे और तीखे स्वाद के लिए लोग यहां तक खिंचे चले आ रहे हैं. 

यह फैब एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक 24 सितंबर तक चलेगा.

इंदौर के सोनू चांवानी जिनकी नमकीन ‘मामा नमकीन’ के नाम से प्रसिद्ध है. 

देश भर में उनकी नमकीन की डिमांड रहती है.

इनकी तीन महीने तक हमारी नमकीन खराब नहीं होती.