पिछले 40 साल के सबसे खतरनाक आर्थिक संकट

अमेरिकी सेविंग्स और लोन क्राइसिस 

1980 के दशक में जो आर्थिक संकट शुरू हुआ उसमें 1000 से ज्यादा सेविंग्स और लोन इंस्टीट्यूशंस तबाह हो गए। इससे टैक्सपेयर्स पर 124 अरब डॉलर का बोझ बढ़ा

जंक बॉन्ड क्रैश 

करीब एक दशक के जबरदस्त ग्रोथ के बाद 1980 के आखिरी सालों में जंक बॉन्ड मार्केट में गिरावट आई। इसके बाद अमेरिकी फेड रिजर्व ने लगातार ब्याज दर बढ़ाया

मेक्सिकन Peso Crisis

दिसंबर 1994 में हैरतअंगेज ढंग से मेक्सिको ने अपनी करेंसी Peso की वैल्यू गिरा दी। इसके बाद देश का करेंट अकाउंट डेफेसिट बढ़ गया और इंटरनेशनल रिजर्व घट गया

एशियन करेंसी क्राइसिस

1990 के दशक के अंत में बड़े पैमाने पर कैश बाहर निकला जिससे एशियन करेंसी पर प्रेशर बढ़ गया। इसके बाद सरकार को करेंसी के सपोर्ट में कदम उठाने पड़े

लॉन्ग टर्म कैपिटल मैनेजमेंट

एशियन क्राइसिस और उसके बाद रूस के फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद 1998 के कुछ महीनों के भीतर ही अमेरिकी हेज फंड से 4 अरब डॉलर से ज्यादा रकम डूब गई

2008 का आर्थिक संकट

2008 में जोखिम भरे लोन के कारण आर्थिक संकट शुरू हुआ था। सेंट्रल बैंक के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के कारण यह संकट शुरू हुआ था

यूरोपीय डेट क्राइसिस

2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद कुछ बड़ी यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में डेट बढ़ गया। इससे इन देशों के बिजनेस का कॉन्फिडेंस घट गया