फौज की नौकरी छोड़ शुरू की खेती अब हो रही बंपर कमाई
पारंपरिक खेती छोड़ लोग अब जैविक व तकनीकी खेती कर रहे हैं.
बिहार जिला के अरक गांव के किसान विनोद कुमार सिंह केले की खेती कर रहे हैं.
फौज की नौकरी छोड़ गांव में अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी शुरू की है.
इस साल खेत में जी-9 वेरायटी का केला तैयार किया है.
इस केले के बीज को महाराष्ट्र से मंगाते हैं.
इसका फल और स्वाद अन्य केले से बेहतर होता है.
इसमें प्रति एकड़ 90 हजार लागत आया है.
जबकि खर्च काटकर मुनाफा ढाई लाख प्रति एकड़ होगा.
इससे सालाना 10 से 12 लाख रुपये का मुनाफा होता है.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार