छोटी SUV का बड़ा धमाका! पंच ने हुंडई क्रेटा को किया 'पंचर'
अगस्त 2023 में पंच ने हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ा दिया है.
पिछले महीने पंच की 14,523 यूनिट्स की बिक्री हुई.
वहीं क्रेटा की 13832 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
एसूयवी को कंपनी ने हाल ही में अपडेट कर सनरूफ दे दी है.
टाटा पंच 5-सीटर एसयूवी है जो 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है.
ये एसयूवी पेट्रोल में 20.09kmpl और सीएनजी में 26.99km/kg की माइलेज देती है.
पंच 5 सीटर एसयूवी है जिसमें 366 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.
टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें