घर में इस तरह लाएं गणपति, मालामाल होने से कोई नहीं रोक पाएगा!

विघ्नहर्ता गजानन का त्योहार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है. 

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन ये पूरे देशभर में मनाया जाएगा. 

श्रद्धा और मान्यता के अनुसार लोग गणपति की स्थापना करते हैं.

कोई मिट्टी के गणेश तो कोई सोने – चांदी के गणेश घर पर लाते हैं.

श्री गणेश को समर्पित वार बुधवार है. 

जिसका रंग  हरा होता है : पंडित रमेश चंद्र शास्त्री.

ज्योतिष शास्त्र में पन्ना का गणेश जी बनाना अत्यंत ही फलदाई है.

पन्ना धातु के गणेश जी की पूजा से मनोकामना सिद्ध होती है.

इस दिन पुष्प, बेलपत्र और लड्डू से श्री गणेश की पूजा करें.