जानिए इस कंपनी के कब खुलने वाले है IPO

जानिए इस कंपनी के कब खुलने वाले है IPO

Zaggle Prepaid Ocean Services के पहले IPO को आखिरी दिन निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है

यह पब्लिक इश्यू 18 सितंबर को अपने साइज से 12.23 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

ऑफर साइज 1.93 करोड़ शेयरों का था, जबकि 23.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 75 प्रतिशत हिस्सा 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ

उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए रिजर्व 15 प्रतिशत हिस्सा 8.36 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 10 प्रतिशत हिस्सा 5.28 गुना सब्सक्राइब हुआ

पहले दिन तो यह महज 20 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ था

IPO को एंकर निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है. इश्यू खुलने से पहले इसने 23 एंकर निवेशकों से इसने 253.52 करोड़ रुपये जुटाए थे

इसमें मॉर्गन स्टेनले एशिया, मैथ्यूज एशिया फंड्स, कोटक इक्विटी अपॉर्च्यूनिटीज फंड और LIC म्यूचुअल फंड इत्यादि शामिल हैं

जैगल प्रीपेड के 563.38 करोड़ रुपये के IPO के लिए 156-164 रुपये का प्राइस बैंड और 90 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था

IPO की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 27 सितंबर को एंट्री होगी

Zaggle Prepaid एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है

पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसे 22.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और रेवेन्यू 554.58 करोड़ रुपये हासिल हुआ