दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कब्रिस्तान, यहां हैं 5000 कब्र, पर नहीं है एक भी लाश!

स्पेन के बर्गोस शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्वी दिशा में एक कब्रिस्तान है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

इसका नाम है सैड हिल कब्रिस्तान, जो बेहद अजीबोगरीब है.

वो इसलिए क्योंकि यहां 5000 कब्र हैं, पर उनमें लाश नहीं है.

ये कब्रिस्तान असल का नहीं है. इसे फिल्म सेट के रूप में 1960 के दशक में तैयार किया गया था.

1966 की फिल्म 'The Good, the Bad and the Ugly' का ये हिस्सा था.

300 मीटर व्यास में करीब 5000 कब्रों के पत्थर लगे हुए हैं.

इस कब्रिस्तान को सैकड़ों स्पैनिश सिपाहियों ने बनाया था.

जब शूटिंग खत्म हुई तो हर कोई वहां से लौट गया और कब्रिस्तान इसी तरह रह गया.

सैड हिल कल्चरल एसोसिएशन ने इलाके को साफ किया और इसे टूरिस्ट स्पॉट में तब्दील किया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें