रंगीन फूलगोभी से आप भी कमा सकते हैं लाखों

किसान अब पहले के मुकाबले काफी जागरूक हो गए हैं.

खेती में नए-नए प्रयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

अगर आप भी खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो रंगीन फूल गोभी की खेती कर सकते हैं.

अभी तक आपने सफेद फूल गोभी ही देखी होगी. 

रंगीन फूल गोभी की फसल में आप हरी, नीली, पीली, नारंगी कई तरह की फूल गोभी उगा सकते हैं.

इन रंगीन गोभी की डिमांड भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

इस रंगीन गोभी के जरिए किसान अपनी कमाई दोगुनी कर सकते हैं.

रंगीन फूल गोभी की फसल 3-4 महीने में तैयार हो जाती है.

इसकी खेती सिंतबर से लेकर अक्टूबर तक बेस्ट माना जाता है.