निवेशकों ने एक दिन में कमाए ₹1.5 लाख करोड़ 

बाजार की तेजी में क्या आपको मिला मुनाफा बनाने का मौका 

कमाई का दिन

सेंसेक्स नए फिस्कल ईयर के पहले दिन यानि 3 अप्रैल को 115 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। एक दिन में निवेशकों ने 1.5 लाख करोड़ रुपए बनाए हैं 

कितनी हुई कमाई

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केटकैप 259.69 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 31 मार्च को 258.19 लाख करोड़ रुपये था

सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई

Top 5 Gainers

मारुति सुजुकी के अलावा बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और NTPC के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही

सेंसेक्स के कितने शेयर गिरे

सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस सबसे ऊपर रहा

Top 5 Loosers

इंफोसिस के अलावा ITC, HUL, पावर ग्रिड और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई

कितने चढ़े-कितने गिरे

कुल 3,759 शेयरों में से 2,777 शेयर चढ़कर और 853 शेयर गिरकर बंद हुए। जबकि 129 शेयर सपाट बंद हुए