पितरों को करना है खुश तो इन बातों का रखें ख्याल! 

बिहार के गया जी को मोक्ष की नगरी कही गई है. 

यहां पूर्वजों का पिंडदान करने से उन्हें जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. 

ऐसा कहा जाता है कि पितरों की आत्मा इस मोह माया की दुनिया में भटकती रहती है. 

ऐसे में गया में पिंडदान करने मात्र से इससे मुक्ति मिलती है. 

इसलिए पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की तृप्ति के लिए श्राद्ध किया जाता है.

पितृ पक्ष में किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

पितृपक्ष में भूल से भी कुत्ते, बिल्ली, गाय या किसी भी जानवर को मारना नहीं चाहिए. 

पितृपक्षा मास के दौरान पूर्वजो को नित्य प्रातःकाल जल और तिल से तर्पण करें. 

पितृपक्ष मे नित्य तर्पण करने से पितर देवताओ से भी ज्यादा बलिष्ठ हो जाते हैं.