हेलमेट को ऐसे रखें क्लीन और स्मेल फ्री

टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

बार-बार इस्तेमाल होने से हेलमेट गंदा हो जाता है.

हेलमेट पैड में हेयर ऑयल लगने से बदबू आने लगती है.

हेलमेट को क्लीन करने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं.

सफाई के लिए हेलमेट को माइल्ड सोप से धोकर सुखा लें.

स्मेल फ्री बनाने के लिए बेकिंग सोडा डालकर छोड़ें, फिर हटा दें.

शैंपू को हेलमेट के अंदर पैडिंग पर अप्लाई करें, पानी से धो लें.

ब्लीचिंग पाउडर से भी हेलमेट को स्मैल फ्री बना सकते हैं.

हेलमेट क्लीन करने के लिए मार्केट से भी किट खरीद सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें