दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 1966 में शादी की थी.
सायरा बानो, दिलीप साहब से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं.
बीते दौर की खूबसूरत अभिनेत्री कभी दिलीप साहब की बात नहीं टालती थीं.
सायरा ने शादी के बाद परिवार के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.
18 सितंबर 1984 को आई फिल्म 'दुनिया' के जरिए सायरा ने कमबैक किया था.
फिल्म 'दुनिया' का निर्माण यश जौहर और निर्देशन रमेश तलवार ने किया था.
फिल्म में सायरा स्क्रीन पर भी दिलीप कुमार की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं.
खास बात यह है कि फिल्म 'दुनिया' के लिए दिलीप साहब ने ही सायरा को मनाया था.
दिलीप साहब का कहा सायरा टाल ना सकीं और कैमियो के लिए राज हो गईं.
सायरा अक्सर सोशल अकाउंट के जरिए बीते दौर की कहानियां शेयर करती रहती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें