वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार हैं ये जगहें, जानें इनके बारे में सबकुछ

हाल ही में UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट की नई लिस्ट जारी की है.

41 नए नामों के साथ अब दुनिया में 1100 से ज्यादा धरोहर हो गई हैं.

लेकिन, इनमें कुछ ऐसी धरोहरें हैं, जो अपने आप में अद्भुत है.

इनमें से एक चीन का जिंगमई पर्वत है, जहां पुराना चाय का बगान मौजूद है.

UNESCO की मानें तो इस बगान में पूर्वजों की आत्माएं रहती हैं.

वहीं, इथोपिया का बेल पर्वत है जहां जमीन के अनोखे आकार देखने को मिलते हैं.

ये आकार प्राचीन लावा विस्फोट और हिमनदी का परिणाम है.

इटली का एपिनाइन पर्वत भी आश्चर्यजनक स्थल की लिस्ट में है.  

यहां 62 मील की दूरी में 900 से अधिक गुफाएं हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें