Thick Brush Stroke

वो देश जहां मृत्युदर सबसे कम

Thick Brush Stroke

क्या आपको मालूम है किस देश की मृत्युदर दुनिया में सबसे कम है.

Thick Brush Stroke

मृत्यु दर का पैमाना प्रति 1000 व्यक्तियों पर आंका जाता है.

Thick Brush Stroke

इस मामले में कतर सबसे आगे यानि नंबर एक है.

Thick Brush Stroke

स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार वहां मृत्यु दर 1.2 है.

Thick Brush Stroke

एक जमाने में ये खाड़ी में खानाबदोश लोगों का देश माना जाता था.

Thick Brush Stroke

12000 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश ने अपनी किस्मत खुद लिखी.

Thick Brush Stroke

1930-40 के दशक में तो इसकी अर्थव्यवस्था बिल्कुल चरमरा ही गई.

Thick Brush Stroke

फिर कतर ने यूटर्न लिया और ये दुनिया के सबसे बड़े तेल रिजर्व के तौर पर उभरा.

Thick Brush Stroke

तेल, प्राकृतिक गैस की खोज और 1995 में तख्ता पलट के बाद कतर धनी देशों में शामिल हो गया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें