जानें कैसा था सूर्य का बचपन! नासा के जेम्स वेब की इस तस्वीर से समझिए

ब्राह्मांड को समझने और जानने के लिए कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं.

हाल ही में ऐसी ही एक अभूतपूर्व तस्वीर नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली है.

इस तस्वीर में एक तारे के पैदा होने के ठीक बाद के क्षण कैद हुए हैं.

यह तस्वीर एक खास तरह के क्षेत्र या पिंड समूह की नजर आती है.

इससे ना केवल तारों के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल सकती है.

बल्कि खुद हमारे सूर्य के इतिहास के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.

इस खास तरह के क्षेत्र  को हर्बिग-हारा 211 नाम दिया गया है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये नवजात तारा भविष्य में हमारे सूर्य की तरह बनेगा. 

यानि ये तारा सूर्य के बचपन की स्थिति को दर्शाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें