लाश की तरह महकने वाले फूल को क्यों बचा रहे वैज्ञानिक? 

डेड बॉडी की तरह महकने वाले फूल का अस्तित्व अब खतरे में है.

यह फूल मांस खाने वाली मक्खियों को आकर्षित करता है.

इस फूल का नाम रैफलेसिया है इसे आमतौर पर शव फूल के रूप में जाना जाता है.

यह सड़ते मांस की गंध के लिए प्रसिद्ध है.

इस फूल ने सदियों से वैज्ञानिक समुदाय को आकर्षित किया है.

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के द्वारा इस फूल को लुप्त हो जाने की लिस्ट में शामिल किया गया है.

दक्षिण-पूर्व एशिया में विनाश हुए वन ने इन प्रजातियों को विलुप्त होने के खतरे में डाल दिया.

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस फूल की 42 प्रजातियां हैं और सभी के खत्म होने का खतरा है.

सबसे बड़ा खतरा रैफलेसिया के खत्म होने का है, और उसे बचाने के लिए वैज्ञानिक प्रयास में जुटे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें