यहां पर मिला दुनिया का सबसे पुराना लकड़ी का हथियार, उम्र जान हो जाएंगे हैरान
सोचिए! पांच लाख साल पहले बढ़ईगिरी का औजार कैसा होगा?
ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि पुरातत्वविदों को 4.47 लाख साल पुराना लकड़ी का औजार मिला है.
ये औजार जाम्बिया के कलम्बो फॉल्स में मिला है.
शोधकर्ताओं की मानें तो इस औजार में दो इंटरलॉकिंग लॉग मिले हैं.
औजार का ऊपरी लॉग एक कुल्हाड़ी की तरह दिखता है.
साथ ही नीचे वाले लॉग पर टूल्स के भी निशान मिले हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस औजार का इस्तेमाल पैदल मार्ग बनाने के लिए किया जाता होगा.
इस औजार के साथ शोधकर्ताओं ने एक पत्थर भी खोजा है.
नेचर जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, इस पत्थर से ही औजार को बनाया गया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें