गंदे हो गए हैं स्विच बोर्ड? ऐसे चमकाएं

रोजाना इस्तेमाल से घर के स्विच बोर्ड गंदे, चिकने हो जाते हैं.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

गंदे स्विच बोर्ड साफ करना मुश्किल भरा काम होता है.

कुछ घरेलू चीजें स्विच बोर्ड को आसानी से चमका सकती हैं.

स्विच बोर्ड क्लीनिंग से पहले मेन स्विच ऑफ जरूर कर दें.

शेविंग क्रीम स्विच बोर्ड पर लगाकर दो मिनट बाद कपड़े से पोंछ दें.

बेकिंग सोडा का पेस्ट स्विच बोर्ड पर लगाएं, कपड़े से क्लीन करें.

चिकने स्विच बोर्ड चमकाने के लिए नमक-नींबू के रस से साफ करें.

टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी स्विच बोर्ड साफ करने के लिए कर सकते हैं.

रुई से सिरका स्विच बोर्ड पर लगाएं, दो मिनट बाद कपड़े से रगड़ दें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें