इस लड़की

ने IAS बनने के लिए बनाई

कई चीजों से दूरी

आईएएस नेहा ब्याडवाल

जयपुर में स्थित जमवारामगढ़ तहसील की रहने वाली हैं.

उनके पिता PHED में सीनियर अकाउंटेट डिविजनल ऑफिसर और बहन IES अफसर हैं.

नेहा ब्याडवाल ने IIT कानपुर से पढ़ाई की है.

वह यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में असफल हो गई थीं.

IAS बनने के लिए नेहा 3 सालों तक सोशल मीडिया, दोस्त-रिश्तेदारों और कार्यक्रमों से दूर रहीं.

यूपीएससी परीक्षा 2020 में उन्होंने 260वीं रैंक हासिल की थी.

तब उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी.

नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी यूपीएससी मार्कशीट शेयर की है.

उन्होंने पर्सनालिटी टेस्ट में 151 मार्क्स स्कोर किए थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें