इतने में आ जाता मुंबई में बंगला, जितने में बिकी ये पेंटिंग

किसी पेंटिंग की कीमत क्या हो सकती है?

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

आपका अंदाजा लाखों में होगा, लेकिन फिर भी ये गलत है.

भारत की मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की एक पेंटिंग सुर्खियों में है.

यह पेटिंग नीलामी में बिकने के कारण काफी चर्चा में है.

अमृता शेरगिल की यह पेंटिंग 1-2 नहीं बल्कि 61.8 करोड़ में रुपये में बिकी है.

यह ‘इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट’ में हुई नीलामी में बेची गई.

अमृता की ‘द स्टोरी टेलर’ को ऑयल-ऑन-कैनवास मास्टरपीस माना जाता है.

अमृता शेरगिल महान चित्रकारों में से एक मानी जाती हैं.

अमृता शेरगिल को इस दुनिया को छोड़े 82 साल हो गए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें