इस समुद्र में कोई नहीं डूबता, जानिए वजह

दुनिया में एक समुद्र ऐसा है जिसमें कोई भी नहीं डूबता.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

डेड सी के नाम से मशहूर यह समुद्र जॉर्डन व इजराइल के बीच स्थित है.

डेड सी का पानी सामान्‍य समुद्र की तुलना में 33 फीसदी ज्‍यादा खारा.

खारेपन की वजह से डेड सी में कोई जीव लंबे वक्‍त तक जिंदा नहीं रहता.

डेड सी में किसी इंसान के न डूबने की कहानी बेहद दिलचस्‍प है.

डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे यानी पृथ्‍वी के निचले बिंदु पर है.

ज्‍यादा डेसिंटी की वजह से डेड सी में पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है.

नीचे से ऊपर बहाव के कारण डेड सी में कोई नहीं डूबता.

डेड सी में कोई शख्‍स कूद जाए तो उतराता नजर आता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें