देहरादून में  तोतोताराम के समोसे नहीं खाया तो क्या खाया?

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्वाद के मामले में पूरे प्रदेश में अपनी अलग जगह रखती है.

स्ट्रीट फूड हो या पहाड़ी पकवान यहां का हर जायका बेहद खास है. 

समोसों  के लिए तोतोताराम एंड जमना स्वीट्स का जिक्र जरूर किया जाएगा. 

यहां के जैसे समोसे और सोंठी चटनी कहीं नहीं मिलेगी. 

लोगों को यह कॉम्बिनेशन काफी पसंद आता है.

यह दुकान साल 1972 से अपने स्वाद से लोगों को दीवाना बना रही है.

गरमा गरम समोसे के साथ सोंठी चटनी लोगों को काफी पसंद आई.

इसकी एक प्लेट की कीमत 18 रुपये है.

दूर-दूर से लोग यहां के समोसे और चटनी खाने आते हैं.