साउथ एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
itsme_anasuya
10000000_1311244556179406_8669403931515075030_n
10000000_1311244556179406_8669403931515075030_n
उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ दिलचस्पी तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं.
तस्वीरों में अनसुया पर्पल कलर की डिजाइनर साड़ी पहने देसी अवतार में नजर आ रही हैं.
10000000_678822557172346_2303718899154886098_n
10000000_678822557172346_2303718899154886098_n
वैसे उनका ये रूप पुष्पा की खूंखार विलन से बिल्कुल हटकर है और इनमें वे कहर ढा रही हैं.
तस्वी्रों पर से फैंस की नजरें उनसे जुदा नहीं हो पा रहीं और नेटिजन्स तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
इन पिक्चर्स में अनसुया अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं और फैंस से तारीफें बटोर रही हैं.
बता दें कि अभिनेत्री पुष्पा में दक्षियानी के रोल में एक खूंखार महिला के रोल में दिखती हैं.
हालांकि, यहां तो उनकी नजाकत भरी अदाओं का हर कोई दिवाना हो गया है, वे काफी इंप्रेसिव दिख रहीं.
फोटोज में अनसुया अपने देसी विद मॉडर्न लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी स्माइल पर लोग फिदा हो रहे हैं.