अब फोन चोरी होने पर कैसे कर सकेंगे Paytm ब्लॉक जानें प्रोसेस

अब फोन चोरी होने पर कैसे कर सकेंगे Paytm ब्लॉक जानें प्रोसेस

मोबाइल गुम या चोरी होने के बाद अक्सर लोगों को डर सताता है कि कहीं उनके Paytm, Phonepe, GPay से कोई रुपये ट्रांसफर ना कर ले

आज हम इसको लेकर एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं

 फोन गुम या चोरी होने के बाद Paytm को ब्लॉक करने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं

ये बहुत ही सिंपल प्रोसेस है

 Paytm को ब्लॉक या सभी ऐप से लॉगआउट करने के लिए, पहले Paytm को किसी दूसरे फोन में इंस्टॉल करें और लॉगइन करें

Paytm ओपेन करने के बाद टॉप लेफ्ट साइड पर मौजूद सर्कल पर क्लिक करें, जिसके बाद नए ऑप्शन मिलेंगे

नए ऑप्शन के अंदर यूजर्स को Help And Support के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें

इसके बाद यूजर्स को प्रोफाइल सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. फिर Chat With Us पर क्लिक करना होगा

इसके बाद एक AI जनरेटेड Chat खुलेगी, जिसमें यूजर्स के सामने कुछ ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा

इसमें यूजर्स को । Lost my Phone/I Want to Block My Account सिलेक्ट करना होगा

यूजर्स को चैट में दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से एक दुरुपयोग से बचने के लिए अपने खाते को ब्लॉक करना चाहता हूं

दूसरा मैं सभी डिवाइस और Paytm लिंक्ड ऐप से लॉगआउट करना चाहता हूं होगा

अकाउंट ब्लॉक के लिए पहले वाले ऑप्शन को चुनें, जबकि सभी Paytm अकाउंट से लॉगआउट के लिए दूसरे ऑप्शन को चुनें