बिहार में मिल रही रंगीन मछलियां, कीमत बस इतनी

बिहार का कोसी और सीमांचल रंगीन मछलियों के लिए महानगरों पर आश्रित था.

खासकर रंगीन मछली की ब्रीडिंग कोलकाता में ही होती थी. 

कटिहार के युवा राजेश ने अपने दम पर यहां की तस्वीर बदल दी. 

राजेश ने कटिहार छीटाबाड़ी में रंगीन मछली के कारोबार को शुरू किया. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस पहल की तारीफ कर चुके हैं. 

प्रतिदिन वह 1.5 से 2 हज़ार पीस रंगीन मछली सप्लाई करते हैं.

राजेश इनको रखने के लिए एक्वेरियम भी तैयार करते हैं.

एक्वेरियम एक हज़ार से लेकर 30 हजार तक उपलब्ध है. 

यहां 2 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मछली उपलब्ध है.