भारत में यहां है 'स्वर्ग का रास्ता'

गुजरात का कच्छ क्षेत्र भौगोलिक विविधता का खजाना है.

यहां के सफेद रेगिस्तान से अब हर कोई वाकिफ है.

पछम और खादिर के बीच सफेद रेगिस्तान को काटने वाली एक सड़क हैं.

अब अपने आप में एक पर्यटन स्थल के रूप में उभर रही है.

इस सड़क के दोनों ओर विशाल रेगिस्तान है.

इस विशाल रेगिस्तान से होकर गुजरने पर लोगों को एक अनोखी अनुभूति होती है.

इसीलिए वे इस सड़क को 'स्वर्ग की सड़क' भी कहते हैं.

इसका आनंद लेने के लिए पर्यटक दूर-दूर से कच्छ आ रहे हैं.

भुज तालुका के खावड़ा गांव से गुजरने के बाद यह सड़क रेगिस्तान से होकर गुजरती है.