साल के किस महीने, कौन से दिन होती हैं सबसे ज्यादा मौतें? रिसर्च में हुए कई खुलासे

धरती पर जन्म लेने वाले हर जीव की मौत निश्चित होती है.

हालांकि, ये मौत कब आती है? इसे बता पाना मुश्किल होता है.

लेकिन, इस बीच वैज्ञानिकों ने ‘अटल मौत’ के पैटर्न का पता लगाया है.

इस पैटर्न से मौत का समय, महीना और दिन कैलकुलेट किया है.

शोधकर्ताओं की मानें तो ज्यादातर लोगों की मौत शाम 6 बजे के आसपास होती है.

महीने की बात करें तो जनवरी और दिसंबर में सबसे अधिक मौतें होती हैं.

क्योंकि, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं.

रिसर्च में शनिवार को सबसे अधिक मौत होने का दावा किया गया है.

बता दें कि ये रिसर्च हार्वर्ड प्रोफेसर क्लिफोर्ड सैपर के नेतृत्व में की गई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें