काले गन्ने: कम लागत, मुनाफा डबल

एक आइडिया ने किसान को बना दिया लखपति.

अमरेली जिले के सावरकुंडला में काले गन्ने की खेती हो रही है.

जेजाद गांव के किसान हरेशभाई देगड़ा ने कमाल कर दिया है.

जैविक गन्ने की खेती से 11 महीने में फसल तैयार की है.

आपने गन्ने भूरे या सफेद रंग के ही  देखे होंगे.

काले गन्ने की खेती में मुनाफा काफी ज्यादा है. 

इस गन्ने ने किसान को लखपति बना दिया है. 

इसमें दवा और कीटनाशक दवाओं का खर्च नहीं होता है. 

20 किलो गन्ने की कीमत 250 से 350 रुपये है. 

इस गन्ने का उपयोग खाने में किया जाता है. 

चीनी या गुड़ के लिए इसका उपयोग नहीं होता है.