3250 करोड़ के घोटाले में ED ने कोचर दंपत्ति पर किया केस

ED ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की है

यह चार्जशीट 3,250 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस में दायर की गई है

चंदा कोचर पर नियमों की अनदेखी करके ICICI Bank की तरफ से वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपए के लोन देने का आरोप है

लोन के बदले में धूत ने कोचर परिवार की कंपनी सुप्रीम एनर्जी के जरिए  नूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया

चंदा कोचर पर नियमों की अनदेखी के साथ भारी भरकम लोन बांटने और निजी फायदा पहुंचाने का आरोप  है

CBI ने कोचर दंपति, धूत के साथ नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को भी आरोपी बनाया  है