5 दिन सुपर वीकेंड! पैसे की चिंता छोड़िये यहां घूम आइये
फागु हिमाचल में 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से ढका गांव है.
ये जगह जादुई पहाड़ी नगरी के रूप में भी जानी जाती है.
यहां बादल जमीन के करीब होते हैं मानो जैसे आप बादलों पर चल रहे हैं.
शिमला से 13 किलोमीटर दूर छोटा सा हिल स्टेशन शोघी है.
यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ वनस्पतियों और जीवों का आनंद लें.
हिमाचल प्रदेश में स्थित नाहन शहर एक परफेक्ट रोमांटिक गेटवे है.
यह छोटा हिल स्टेशन अपने हरे-भरे खेतों के लिए जाना जाता है.
खिर्सू हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में स्थित है.
यह हरे-भरे जंगलों और बागों से घिरा हुआ है.
नैनीताल के पास स्थित पंगोट हिल स्टेशन वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट है.
ये नैनी ताल, सात ताल, नौकुचिया ताल और भीम ताल की खूबसूरत झीलों के बेहद करीब है.
इस पौधे के पत्ते के सामने चीनी भी फेल!