OMG! इस शख्स ने बना डाला 2 फीट का मकान और...
वर्तमान समय मे अद्भुत इमारतें धरोहर देखने को मिलती हैं.
जहां स्थापत्य कला का एक अलग रुप देखने को मिलता है.
क्या कभी दो फीट का मकान के बारे मे सुना या देखा है?
नागौर मे एक शख्स ने 2 फीट का मकान व 6 फीट पानी की टंकी का निर्माण किया है.
बलदेव को दो फीट मकान बनाने में 1 सेटीमीटर के पत्थरों का उपयोग किया.
टांकला गांव के निवासी बलदेव राम के इस हुनर को देख हर कोई हैरान है.
यह कार्य कोरोनाकाल के समय मे हुआ था.
इस कार्य को करने में 5 महीनों का समय लग गया था.
कला का बेजोड़ नमूना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी