यहां आधे दाम में मिल रहे काजू बर्फी, टेस्ट भी लाजवाब

राजस्थान का खान-पान की पहचान विदेशों में तक है. 

चूरू में बनने वाली मिठाई के स्वाद देसी ही नहीं, बल्कि विदेशी भी दीवाने हैं. 

100 साल पुरानी इस दुकान की काजू बर्फी की बात ही अलग है.

यहां बनने वाली दर्जनों मिठाइयों में काजू बर्फी हमेशा से खास रही है.

यह मिठाई कई दिनों तक खराब नहीं होती. 

अपने लाजवाब स्वाद के चलते किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है.

आमतौर पर काजू बर्फी 600-800 रूपये प्रति किलो बिकती है.

लेकिन उनके यहां इसकी कीमत 400 रूपये किलो है.

कम कीमत के चलते हर रोज वह 15 से 20 किलो काजू बर्फी बनाते हैं.