क्यों आई इस शेयर में भारी गिरावट क्या है कंपनी का प्लान

क्यों आई इस शेयर में भारी गिरावट क्या है कंपनी का प्लान

वेदांता के शेयरों में बिकाऊ का भारी दबाव दिख रहा है

इसके शेयरों में बिकाऊ की वजह वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज है

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने अनिल अग्रवाल की इस कंपनी की रेटिंग को डाउनग्रेड कर सीएए 1 से सीएए 2 कर दिया है

इसके चलते आज वेदांता के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 6.27 फीसदी टूटकर 210 रुपये पर आ गए थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है

इसके बाद भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है

 सब्सिडियरी के अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स की वेदांता रिसोर्सेज गारंटर है

 रेटिंग एजेंसी के मुताबिक वेदांता रिसोर्सेज ने अगले साल मेच्योर होने वाले Debt की रीफाइसिंग को लेकर कुछ खास नहीं किया है

जनवरी 2024 और अगस्त 2024 में इसके 100 करोड़ डॉलर के डेट मेच्योर हो रहे हैं

इससे पहले मार्च में क्रिसिल ने वेदांता की रेटिंग को स्टेबल से निगेटिव कर दिया

क्रिसिल ने कंपनी की लोअर फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी से अधिक फाइनेंशियल लीवरेज की संभावना इसकी रेटिंग डाउनग्रेड की थी

वहीं इंडिया रेटिंग्स ने भी वेदांता पर अपना आउटलुक रिवाइज कर निगेटिव कर दिया था