Yellow Star

क्रिकेट की पिच 22 गज की ही क्यों

क्रिकेट की पिच 22 गज की ही क्यों

पिच की लंबाई 22 गज ही क्‍यों होती है, 20 या 24 गज क्‍यों नहीं?

क्या आपको ये मालूम है क्रिकेट पिच की चौड़ाई कितनी होती है?

पिच का आकार आयताकार ही रखा जाता है. पिच की फिक्‍स लंबाई-चौड़ाई होती है.

इसकी लंबाई चौड़ाई के मुकाबले काफी ज्‍यादा होती है, चौड़ाई 3.05 मीटर ही रखी जाती है.

क्रिकेट पिच की लंबाई स्‍टंप से स्‍टंप के बीच 22 गज या 20.12 मीटर होती है.

क्रिकेट के नियमों में कई बार बदलाव हुए लेकिन पिच के आकार और माप वही रही.

क्रिकेट पिच की लंबाई समान ही रहती है. बस इसकी लंबाई में आयु वर्ग के आधार पर बदलती है.

अंडर-13 के प्‍लेयर्स के लिए विकेट से विकेट के बीच पिच की लंबाई 21 गज रखी जाती है.

अंडर-11 के लिए ये 19 गज और अंडर-9 टूर्नामेंट में पिच की लंबाई 16 गज रखी जा सकती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें