यूपी में इस जगह हुआ था लव-कुश का जन्‍म

जन-जन को उनके राम से मिलाने वाले महर्षि वाल्मीकि का आश्रम बागपत में है. 

इस आश्रम का इतिहास अनादि काल से जुड़ा हुआ है. 

पश्चिमी यूपी का यह धाम देश में लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है.

लोग रामायण कालीन इतिहास जानने के लिए यहां पर पहुंचते हैं. 

मान्यताओं के मुताबिक लव कुश का जन्म यहीं पर हुआ था. 

भगवान राम ने जब सीता माता का त्याग किया था. उन्हें लक्ष्मण यहीं पर छोड़ कर गए थे. 

लव कुश की शिक्षा भी यहीं पर हुई थी और माता सीता भी इसी स्थान पर सती हुई थी.

महंत ने बताया कि लव कुश का जन्म भी इसी स्थान पर हुआ था.

लव कुश की पाठशाला, शिक्षा भी यहीं पर हुई थी.