ऐसे बनता है बुंदेलखंड का प्रसिद्ध ग्रेनाइट

पूरे देश और दुनिया में बुंदेलखंड का रेड ग्रेनाइट प्रसिद्ध है.

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बहुतायत मात्रा में खदानों से ग्रेनाइट निकला जाता है.

छतरपुर जिले में रेड और ग्रे दो अलग कलर के ग्रेनाइट खदानों से प्राप्त होते हैं.  

इन ब्लॉक्स की प्रोसेसिंग से अलग रूप निखरकर आता है. 

सबसे पहले इन ब्लॉक्स को खदान से निकाला जाता है.

 इसके बाद यह ब्लॉक्स फैक्ट्री में आते हैं. 

सफाई कर इनकी एक आकार में कटाई की जाती है. 

इसके बाद घिसाई एवं लेबलिंग का काम किया जाता है.

फाइनल फिनिश के लिए केमिकल डालकर सुखाया जाता है.