iPhone 15 के ऐसे फीचर्स, जो आईफोन में आए पहली बार

ऐपल की नई सीरीज में iPhone 15, 15 Pro, 15 Plus और 15 Pro Max हैं.

iPhone 15 Pro और Pro Max टाइटेनियम फ्रेम वाले पहले फोन हैं.

नए iPhone डिफॉल्ट रूप से 24MP में शूट कर सकते हैं.

iPhone 15 Pro और Pro Max A17 Pro पर चलने वाले पहले फोन हैं.

ऐपल की A17 प्रो, 3nm प्रोसेस पर बनी दुनिया की पहली चिप है.

आईफोन 15 सीरीज फोन को एक एक्शन बटन मिला है.

ऑटोमैटिक पोर्ट्रेट मोड भी नई सुविधा है, जो इससे पहले किसी आईफोन में नहीं थी.

iPhone 15 Pro मॉडल RAW में 4K60 वीडियो शूट कर सकते हैं.

ऐपल के सभी नए आईफोन की डिज़ाइन भी काफी खूबसूरत है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें