गर्म हो रहे हैं दक्षिणी गोलार्द्ध के महासागर

White Scribbled Underline

पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में महासागरों का विशेष योगदान रहता है.

ऊष्मा महासागरों के पूर्वी तटों के साथ बहती पतली जलधाराओं से ज्यादा तेजी से जुड़ती है.

यह गर्म पानी को कटिबंधीय क्षेत्रों से ध्रुवों तक ले जाती हैं.

दक्षिणी गोलार्द्ध में ये पश्चिमी सीमा की धाराएं ज्यादा तेजी से गर्म हो रही है.

मध्य अक्षांश में पुरवाई पवनें पश्चिमी सीमा की धाराएं और ज्यादा दक्षिण की ओर जा रही है.

ये गर्म जलधाराएं महासागरों के पश्चिमी हिस्सों में सतह के नीचे तेजी से बहती है.

ये दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील के घनी आबादी वाले तटीय इलाकों से गुजरती हैं.

ये धाराएं ज्यादा ऊष्मा ऊर्जा के साथ ज्यादा महासागरी जलावर्त या एडीस पैदा करती हैं.

ये मुख्य धाराओं में से निकलने वाले विशाल घुमावदार पानी के भंवर की तरह दिखती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें