इस देश में क्यों बदला सूरज का रंग, जाने वैज्ञानिकों ने क्या कहा?

क्या आपने सूरज का रंग कभी नीला देखा है?

शायद जवाब ना ही होगा. लेकिन, ब्रिटेन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.

यहां के लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सुबह सूरज को देखा तो उसका रंग नीला था.

यानी, ये घटना अपने आप में अलौकिक और दुर्लभ है.

नीले रंग की बर्फीली छटा बिखेरते सूरज की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर छाने लगीं.

वैज्ञानिकों ने जब नीले सूरज के बारे में पता किया तो वजह कुछ और ही सामने आई.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूरज का नीलापन जंगल में लगी आग के धुएं की वजह से है.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.

इससे पहले 1950 में ओंटारियो के शहर और कस्बों में सूरज नीला दिखाई दिया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें