यहां च्युइंगम से सजी है 8 फीट ऊंची दीवार, ईंटे तक नहीं आतीं नजर

White Scribbled Underline
Medium Brush Stroke

वॉशिंगटन के सिएटल में 'Wall of Gum' या फिर 'Gum Wall' के नाम से एक दीवार है.

Medium Brush Stroke

इस दीवार की ऊंचाई 8 फीट है और ये 50 फीट लंबी है.

Medium Brush Stroke

साल 2009 में इस दीवार को दुनिया के उन 5 दार्शनिक स्थलों में शुमार किया गया था, जहां सबसे ज्यादा कीटाणु हैं.

Medium Brush Stroke

1993 से यहां च्युइंगम चिपकाने का रिवाज शुरू हुआ था.

Medium Brush Stroke

साल 2009 में एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन की फिल्म 'लव हैपन्स' में इस दीवार का दृश्य था.

Medium Brush Stroke

तब से यहां और भी ज्यादा पर्यटक आने लगे और च्युइंगम की संख्या बढ़ गई.

Medium Brush Stroke

साल 2015 और 2018 में दीवार को पूरी तरह से साफ करवाया गया.

Medium Brush Stroke

मजदूरों को 130 घंटे का वक्त लगा और 1 टन से ज्यादा च्युइंगम यहां से हटाया गया.

Medium Brush Stroke

सिर्फ 5 महीनों के अंदर उसने अपने पुराने लुक को हासिल कर लिया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें